24 C
en

भूकंप के तेज झटकों से फिर हिली धरती, 6.1 तीव्रता के आए झटके Earth shook again due to strong tremors of earthquake, tremors of 6.1 magnitude


 मनीला, एजेंसी। जहां तुर्की में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। हजारों लोग मारे गए। वही फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार मस्बाते में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है।


फिलहाल, नुकसान या हताहतों की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  बता दें कि हाल ही में तुर्किये और सीरिया में बड़े पैमाने पर भूकंप आने से मरने वालों की संख्या 40,000 को पार कर गई है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment