मुंडेरवा में किठिउरी रेलवे क्रासिंग के पास किराना स्टोर का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरों ने उड़ाए Thieves looted cash and goods by breaking the lock of grocery store near Kithiuri railway crossing in Munderwa
बस्ती। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के किठिउरी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित एक लाख रूपए मूल्य का सामान चुराकर चम्पत हो गए। थाने से मात्र कुछ ही दूरी पर हुई चोरी की घटना से पुलिस की सक्रियता और गश्त व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। इससे पूर्व मंझेरिया चौराहे पर स्थित सत्यनारायन पांडेय उर्फ मटलू के घर का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए थे, लेकिन इस चोरी के मामले में भी पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाने के किठिउरी रेलवे फाटक संख्या 89 के पास कस्बा निवासी प्रभात किराना स्टोर की दुकान चलाते है। मंगलवार को वह प्रतिदिन की तरह रात लगभग 8बजे अपनी दुकान बंदकर घर चले गए। बुधवार की सुबह 6 बजे वह जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा और अंदर सामान बिखरा मिला। इसकी सूचना उन्होंने मुंडेरवा थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली। प्रभात के अनुसार उसकी दुकान से नकदी और सामान मिला कर लगभग एक लाख रूपए की चोरी हुई है। इससे पूर्व नगरपंचायत के वार्ड नंबर11 मेन रोड स्थित सत्यनारायन पांडेय उर्फ मटेलू के घर का ताला तोड़कर चोर सामान चुरा ले गए थे। एक पखवाड़े के भीतर मुंडेरवा थाना क्षेत्र में एक किमी के भीतर दो स्थानों पर हुई चोरी की घटना से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ गई है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे है।
Post a Comment