24 C
en

अजब-गजब: कुत्ते ने जाति प्रमाण पत्र के लिए किया आवेदन, बना चर्चा का विषय


गया: बिहार के गया जिले में एक कुत्ते ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। इस आवेदन से अधिकारी और कर्मचारी सब हैरान है। अपने दिए आवेदन में कुत्ते का आधार कार्ड भी लगा हुआ है। यह मामला इन दिनों काफी चर्चा में बना है. बताया जा रहा है कि कुत्ते ने अपना नाम, माता-पिता का नाम और घर का पता भी लिख रखा है। कुत्ते ने अपनी जाति पिछड़ा वर्ग लिखी है। जिम्मेदार अधिकारी अब यह जानने में लगे हैं कि यह काम किसने किया है। 


माता गिन्नी, पिता शेरु

यह पूरा मामला बिहार के गया जिले के गुरारू अंचल कार्यालय में यह मामला सामने आया है।  जहां कुत्ते की जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है। कुत्ते का नाम टॉमी, माता का नाम गिन्नी और पिता का नाम शेरू लिखा है। लिंग में पुरुष लिखा हुआ है और एड्रेस में गांव पांडेपोखर, पंचायत रौना, वार्ड नंबर 13 अंचल गुरारू थाना कोंच लिखा है। आधार में बाकायदा  आवेदक करता की जन्म तिथि 14 अप्रैल 2022 लिखी है। कुत्ता पेशे से खुद को स्टूडेंट बता रहा है. यह सब चीजें देखने के बाद सभी अधिकारी हैरान परेशान है। 


कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के आवेदन की चर्चा पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी


कार्यालय में कुत्ते के इस आवेदन की हर जगह चर्चा हो रही है. हालांकि अधिकारियों ने आवेदन की जांच करने के बाद इसे निरस्त कर दिया है।  आवेदन करते समय लगाया गया आधार कार्ड भी फर्जी एडिट कर बनाया गया है।  गुरारू के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि यह किसी ने शरारत तत्व की करामात  है। शरारती लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment