24 C
en

संगठन किसी भी चिकित्सीय विधा का नहीं, खिचड़ी तंत्र का कर रहा विरोध - डॉ अनिल श्रीवास्तव


 

बस्ती: 4 फरवरी को होटल क्लार्क शिराज आगरा में डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उ० प्र ० द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन युपीकान 23 के भव्य समारोह में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल की उपस्थिति में पद भर ग्रहण किया। 

इस दौरान संगठन के उ० प्र ० शाखा के समस्त पदाधिकारीगण के साथ संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्षगण डा अशोक अग्रवाल, डा विनीत कुमार, डा ए० पी ० सिंह , डा विजय पाल, डा प्रभाकर शुक्ल , डा ए ० के ० श्रीवास्तव , डा राजेश अग्रवाल,डा एम् ० बी ० सक्सेना , डा एम् ० के ० बंसल, डा सुधीर धाकरे एवं तात्कालिक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा प्रदीप सिंह, प्रदेश महामंत्री डा राजीव गोयल, राष्ट्रीय सह मंत्री डा आनंद प्रकाश के साथ डा डी० कें० सिंह , डा आर० पी ० त्रिपाठी , डा पी ० पी० गुप्ता , डा नवीन कुमार , डा रंगजी द्धिवेदी, डा राजेंद्र सिंह, डा ए० पी ० डी ० द्धिवेदी, डा एच ० वी० बिसारिया समेत लगभग चार सौ सदस्य उपस्थित रहे। 

आयोजित समारोह में डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी के सहयोग से इस सत्र को अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक बनाना है ताकि संगठन के झंडे को और बुलंदी पर ले जाया जा सके।  उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमें शांति एवं धैर्यपूर्वक सदैव की भांति आमजन की सेवा निःस्वार्थ भाव से करते रहना है ताकि जनता का विश्वास पूर्ववत बना रहे, साथ ही देश को स्वस्थ भारत के रूप में स्थापित किया जा सक। 

उन्होंने सरकार से अपेक्षा किया कि आये दिन स्वास्थ्य प्रदाताओं के साथ आसामाजिक तत्वों द्वारा किये जानेवाले अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने हेतु मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का कड़ाई से पालन कराया जाये ताकि स्वास्थ्य प्रदाता  भयमुक्त होकर अपना कार्य सम्पादित कर सकें।सरकार को चाहिए कि सभी स्वास्थ्य विधाओं को उसी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में वह अपना योगदान दे न कि सभी विधाओं को एक साथ सम्मिलित करने का कुत्सित प्रयास करे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी भी चिकित्सीय विधा का विरोध नहीं करता है बल्कि खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment