पीएम श्री योजना में चयनित हुए जनपद के कई विद्यालय, बदलेगी विद्यालयों की तस्वीर, मिलेगी बेहतर शिक्षण सुविधा
यूपी: पीएम श्री योजना केन्द्र सरकार ने देश के स्कूली बच्चों की बुनियाद को ज्यादा मजबूत बनाने की दिशा में एक बेहतर कदम उठाया है। सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में एक बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत देशभर में लगभग 14 हजार 500 स्कूलों को PM shri Yojana के तहत अपग्रेड किया जाएगा। पीएम श्री योजना के तहत बस्ती जिले सभी ब्लॉकों से 2- 2 विद्यालयों को चयनित किया गया है।
पीएम श्री योजना से बदलेगी स्कूलों की तस्वीर
PMश्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी, स्मार्ट क्लॉसरूम, कंप्यूटर लैब, लैबोरेटरी, लाइब्रेरी बनाया जाएगा। इन स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।
जनपद में इन विद्यालयों का हुआ चयन
बस्ती जिले के सदर ब्लाक के कम अपोजिट विद्यालय डारीडिहा, कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर, रुधौली ब्लाक के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गोठवा, प्राथमिक विद्यालय महुआ कला, बहादुरपुर ब्लाक कम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल कोठवा भरतपुर, कम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाई स्कूल नौली, हरैया ब्लाक का कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल उभाई, प्राथमिक विद्यालय कुचैला, बनकटी ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय देवमी, रामपुर कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल रामपुर रेउटी, कुदरहा ब्लॉक का उच्च प्राथमिक विद्यालय पाऊं , प्राथमिक विद्यालय पसड़ा, सॉउ घाट ब्लॉक के कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल उचगांव, प्राथमिक विद्यालय कड़र खास, दुबौलिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जूनियर हाईस्कूल नचना, प्राथमिक विद्यालय चिलमा बाजार, विक्रमजोत कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल जैतापुर, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नटोवा, परशुराम पुर ब्लॉक के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महाखर पुर, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक।विद्यालय सुकरौली कुंवर, गौर प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय महादेवा, राम नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दरियापुर जंगल, कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल मझरी, सल्टौवा गोपालपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डगडउवा, प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुड़री, कप्तानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सहजनपुर, प्राथमिक विद्यालय पिलखांव को चयनित किया गया है।
Post a Comment