24 C
en

डिजिटल मीडिया के गुर सीखने के लिए जॉइन करें मीडिया कार्यशाला


 बस्ती: वेब मीडिया एसोसियेशन (रजि.) की ओर से प्रेस क्लब सभागार में 27 फरवरी सोमवार को 12 बजे से पत्रकारों की एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बस्ती मंडल के पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं। इसमें विभिन्न विषयों पर पत्रकारिता क्षेत्र के अनुभवी अपना व्याख्यान देंगे और समाचार की विभिन्न विधाओं पर चर्चा होगी। उन्होने कहा डिजिटल मीडिया के जमाने में पत्रकारों का निपुण होना जरूरी है।


कई बार इसके अभाव में पत्रकारों को सार्वजनिक रूप से शर्मिन्दा होना पडता है। ऐसे में समय समय पर वरिष्ठजनों के द्वारा हमे नई जानकारियां हासिल करते रहना चाहिये। वेब मीडिया एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा जिन पत्रकारों ने कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिये अपना रजिस्ट्रेशन नही कराया है वे प्रेस क्लब में 11 बजे पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे कार्यशाला में प्रवेश पा सकें। सीखने की प्रक्रिया जीवन भर चलती रहती है, ऐसे में कार्यशाला हमारे लिये मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने पत्रकारों से अपील किया है कि कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यशाला में हिस्सा लें। इस अवसर पर सभी को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment