सीएचसी कुदरहा में निःशुल्क मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: बनहरा स्थित सीएचसी कुदरहा में निःशुल्क मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 365 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर चिकित्सकों से परामर्श लिया। इससे पहले ब्लॉक प्रमुख अनिल दूबे ने फीता काटकर कैम्प का शुभारम्भ किया।
बृहस्पतिवार को आयोजित मानसिक मेगा कैंप में 365 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें 77 मानसिक मरीजों को डॉक्टर अनिल कुमार दुबे ने जांच पड़ताल किया। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह ही है। इसका इलाज सम्भव है। तनाव, एकल परिवार तथा मन का उदास होना, नींद कम या अधिक आना, किसी काम में मन न लगना, निराशा का भाव आना, आत्महत्या का विचार आना, रोने की इच्छा आदि मानसिक रोग के लक्षण हैं। ऐसे में व्यक्ति के अंदर आत्महत्या का विचार आता है। साइकोलाजिस्ट नीलम शुक्ला ने मरीजों की काउंसिलिंग करते हुए कहा कि मानसिक स्थिति सही न होने पर झाड़ फूक या तांत्रिक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए। ऐसी स्थिति में सबसे पहले चिकित्सक से संपर्क करने के साथ-साथ दवा लेते रहना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिश ने कहा कि मानसिक बीमारियों की समस्या आने पर सबसे पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल में आकर इलाज करवाना चाहिए। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और दवाएं उपलब्ध रहती है। किसी अप्रशिक्षित डॉक्टर के यहां ना जाए।
Post a Comment