बीजेपी ने 2 पूर्व विधायकों पर खेला दांव, बढ़ी सरगर्मी BJP played bets on 2 former MLAs, stir increased
बस्ती: भारतीय जनता पार्टी ने बस्ती जिले के तीन बची हुई सीटों पर भी नगर पंचायत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है घोषित किए गए उम्मीदवारों में दो पूर्व विधायक की पत्नियों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है जिसमें रुधौली से पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पत्नी संगीता जायसवाल नगर पंचायत गणेशपुर से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी की पत्नी सोनमती चौधरी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है वहीं मुंडेरवा नगर पंचायत से कृष्ण कुमार जायसवाल को पार्टी ने टिकट दिया है।
Post a Comment