8 साल की बच्ची ने पांचों वक्त नमाज पढ़ने के साथ, रख रही रोजा
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:
घर के बड़ों के साथ सेहरी और इफ्तार में शरीक होकर मांग रही दुआ
रमजान माह में लगातार अट्टाहरवां रोजा रखने पर सिदरा अजल के हौसले की हर तरफ हो रही तारीफ
बस्ती:रोजा हर मुसलमान आकिल बालिग पर फर्ज है। माह- ए- रमजान में चांद नजर आते ही पूरी दुनिया का रंग बदलने लगता है और रहमतों की बारिश होने लगती है। ऐसे माहौल में बच्चे कहां पीछे रहने वाले हैं। वह भी बड़ों की तरह रोजा रखते हैं। यहां बता दें कि 35 डिग्री तापमान में बड़े तो बड़े, बच्चे भी अल्लाह के इस रहमत को पाने में पीछे नहीं हट रहें हैं।
यह बच्ची हौसले का मुजाहिरा पेश करते हुए रोजा रखकर घर के सारे बड़े लोगों के साथ सेहरी व इफ्तार में शरीक हुई। रमजान माह में लगातार अठरहवाँ रोजा रखने पर आसपास के जवान लोग भी इस बच्ची के हौसले के कायल हैं। जब से रोजा शुरू हुआ तब से नगर पंचायत गायघाट के सूफी सरफराज शाह चिश्ती के आठ साल की पुत्री सिदरा अजल रोजा रख रही है और 5 वक्त की नमाज भी पढ़ रही है। सोमवार को रमजान के अठरहवें रोजे में उसने अल्लाह ताला से गुनाह की माफी के साथ मुल्क की तरक्की व अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ मांगी।
Post a Comment