24 C
en

युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी ने कहा घटना को जल्द होगा खुलासा

 

रिर्पोट-पदमाकर पाठक




आजमगढ। जिले के बरद थाना क्षेत्र के खरात गांव में आज सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित सिवान में स्थित एक ट्युबेल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटन की छानबीन में जुटी है। 

बरदह थाना क्षेत्र के खरात गांव निवासी आनंद कुमार राय उर्फ हैप्पी राय सोमवार की सुबह घर से गांव के सिवान में स्थित खेतों की तरफ गया था। वह एक टयुबेल के समीप पहुचा ही था कि तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक के उपर ताबडतोड गोलीमारकर उसे मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना के आद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड मौके पर जुट गई।  पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य सहित फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची औश्र घटना की छानबीन में जुट गई। 

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गांव के सिवान के समीप युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटना की छानबीन पुलिस कर रही है जल्द ही हमलावरों को गिरफतार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment