24 C
en

जिलाधिकारी की देख-रेख में की गई रबी फसल गेंहू की क्रॉप कटिंग



आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की निगरानी में रैंडमली चयनित राजस्व ग्राम काछी कला में क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न हुई। 

इस दौरान मौके पर संबंधित कर्मचारियों द्वारा रैंडमली आधार पर चयनित ग्राम के एक खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र के अंतर्गत रबी फसल गेंहू की कटाई एवं उससे प्राप्त गेहूं का वजन किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए,जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो। 

क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं।क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारको को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेजता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है।

   इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, उप जिलाधिकारी सदर सहित सभी अन्य संबधित विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment