24 C
en

भाजपा नेता ज्ञानू सिंह ने दी सफाई जमीन हथियाने को लेकर बताया हो रही साजिश

 

रिपोर्ट _पदमाकर पाठक




आजमगढ़। अपने ऊपर जमीन कब्जा का आरोप लगाये जाने को लेकर भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह उर्फ ज्ञानू सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि साजिश के तहत मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। जिस जमीन का मामला सामने आया है उस पर मेरा करीब 20 साल से कब्जा है। आरोप लगाने वालों ने जमीन कहीं और बैनामा कराया है और मेरी खाली जमीन देखकर इसमें अपनी जमीन ढूढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा भी मेरे ऊपर जमीन हथियाने का आरोप लगाया था, कुछ लोगों द्वारा उनकी पत्नी के नाम से फर्जी तरीके से एग्रीमेंट करा लिया गया था, उस समय सपा की सरकार थी और दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री भी थे। पूरा प्रशासनिक अमला मिलकर मौके की पैमाइस कराया लेकिन आरोप के आधार पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ। आज फिर मेरे ऊपर मिथ्या आरोप लगाया गया है जो मेरी छवि को खराब करने का हिस्सा है। ये लोग पुनः जमीन की पैमाइस करा लें। भाजपा सरकार में कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन जबरिया कब्जा नहीं कर सकता।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment