24 C
en

स्व दीनानाथ लाल श्रीवास्तव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और कवि सम्मेलन आयोजित

रिपोर्ट _पदमाकर पाठक




प्रखरवक्ता, शिक्षाविद और गांधीवादी विचारधारा को आत्मसात करने वाले स्वर्गीय बाबू दीनानाथ लाल श्रीवास्तव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन ए. एन. मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुआ।


मुख्य अतिथि विजय यादव अध्यक्ष जिला पंचायत ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। जिसके बाद सभी ने सभी ने बाबू जी की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि दी। हरिहरपुर घराने के प्रतिष्ठित गायक कलाकार शंभू नाथ द्वारा कबीर भजन एवं गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत  सलिल श्रीवास्तव व सुधांशु श्रीवास्तव ने किया।

इसके पश्चात वक्ताओं ने बाबूजी के व्यक्तित्व व कृतित्व विस्तृत रूप से चर्चा की जिनमें प्रमुख रूप से निरंकार प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य, भानु प्रताप श्रीवास्तव, डॉक्टर भक्तवत्सल, विवेक श्रीवास्तव, अजेंद्र राय, एडवोकेट संतोष कुमार श्रीवास्तव अविनाश चौहान शामिल रहे। 



जिसके बाद कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार हरिहर पाठक द्वारा किया। इस कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से बालेदीन बेसहारा, हास्य व्यंग की प्रमुख शिल्पकार शैलेंद्र मोहन राय अटपट, प्रख्यात गीतकार ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, प्रसिद्ध गजलकार अशोक कुमार चिरैयाकोटी, गीतकार विजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव करुण, बैजनाथ यादव, आशा सिंह, श्वेता सिंह, सरोज यादव, राजनाथ राज, डॉक्टर मुश्ताक़ अहमद डॉ अमरीश श्रीवास्तव, घनश्याम यादव सभी ने एक से बढ़ कर एक हास्य और काव्य की प्रस्तुति दी



कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र प्रताप श्रीवास्तव करुण ने किया तथा आभार विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया। 


कार्यक्रम के मध्य में अतरौलिया विधानसभा के विधायक संग्राम यादव द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


 इस अवसर पर प्रवीण कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद चित्रांश, हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, प्रणीत श्रीवास्तव हनी, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, भक्तवत्सल, डॉक्टर सलमानी साहब, सिद्धार्थ राम सिंह, विनोद अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राय अनूप श्रीवास्तव, अशोक अस्थाना, अजय गौतम, गोविंद दूबे, संतोष श्रीवास्तव फिल्म अभिनेता आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोता गण देर रात तक कवि सम्मेलन का आनंद लेते रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment