24 C
en

बलिया: एक वोट मानवता के नाम, जानिए क्यों खास है लोगों के लिए निर्दलीय प्रत्याशी सागर सिंह,राहुल


बलिया: यूपी निकाय चुनाव 2023 में बलिया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की चुनावी लड़ाई त्रिकोड़िय मानी जा रहा, ये लड़ाई सपा,भाजपा और निर्दलीय की लड़ाई है। सपा से लक्ष्मण गुप्ता,भाजपा से मिठाई लाल और निर्दलीय से संजय उपाध्याय के अलावा सागर सिंह,राहुल। राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से हट कर सबसे खास प्रत्याशी है निर्दलीय सागर सिंह राहुल। सागर मानव,पशु और प्रकृति की सेवा पर विश्वास रखते है और दो दशक से यही किया बल्कि बलिया के लाखों युवाओं की प्रेरणा है। अधीरता में सिर्फ एक फोन पर सैकड़ो किलोमीटर दूर उस व्यक्ति की मदद करने पहुंच जाते जिनका इनसे कोई रिश्ता नही।गंगा सेवा, पशु-पक्षी सेवा के साथ ही ऐसे 50 से अधिक सड़क पर रहने वाले लोगों को उनके परिवार से मिलाया है, इनके इसी काम के लिए लोग गरीबों, जरूरतमंदों का मशीहा भी कहते है। पक्ष,विपक्ष के प्रत्याशियों के सामने सागर अपनी एक अलग पहचान के साथ चुनावी मैदान में। इनके दावा स्वतंत्र भारत के विधायक और सेनानी रहे है। न लालच न लोभ सिर्फ एक उद्देश्य मानव सेवा और इसी उद्देश्य के साथ बलिया नगर पालिका की तस्वीर बदलने की चाहत रखते हैं अब देखना होगा कि आगामी 11 मई को जनता किसको नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का तार बनाती है क्योंकि हर दावेदार इस चुनाव में अपनी अहम भूमिका रखता है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment