24 C
en

श्रीकृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल ने रोपे पौध, दिया संदेश

 


बस्ती। पर्यावरण रक्षा और धरती पर हरियाली के बड़े उद्देश्य को लेकर बुधवार को श्रीकृष्णा मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के चिकित्सकों, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य कर्मियों ने हास्पिटल परिसर की खाली जमीन पर पौधरोपण किया। निदेशक बसन्त चौधरी ने बताया कि 500 पौध लगाने के साथ ही उनके सुरक्षा का पूरा प्रबन्ध किया गया है। इसी कड़ी में श्रीकृष्णा सुगर एण्ड डेयरी पचमोहनी में भी पौध रोपे गये। कहा कि पौधरोपण और उनकी सुरक्षा के द्वारा हम बदले परिवेश में पर्यावरण प्रदूषण के संकट से बच सकते हैं। वृक्ष मनुष्य को जीवन यापन के लिये संसाधन, फल, फूल के साथ ही लकड़ी उपलब्ध कराते हैं। जल, जमीन, जंगल की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।
पौधरोपण अभियान में मुख्य रूप से हास्पिटल के जनरल मैनेजर  वी.के. अय्यर, डा. अजीज आलम, मनोज चौधरी, सुधीर चौधरी, विवेक सिंह, राम सुन्दर शुक्ल के साथ ही आरूष वेलफेयर सोसायटी की अंकिता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।  
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment