24 C
en

अपने बूते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ेगी सुभासपाः ब्लाक स्तरीय बैठकों में बनी रणनीति



बस्ती । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रयास तेज कर दिया है। सुभासपा के जिलाध्यक्ष  मनोज कुमार राजभर ने बताया कि मंगलवार को जनपद के सभी विकास खण्डों में बैठक हुई और संगठन की मजबूती के साथ ही चुनाव में भागीदारी पर चर्चा की गई। इसी कड़ी में सर्व सम्मत से दीनानाथ ठाकुर ‘नाई’ को अति पिछड़ा मोर्चा का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।
सुभासपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार राजभर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर गरीबों, पिछड़ो, वंचितों की लडाई लड़ रहे हैं। जब से उन्होने घोषणा किया है कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने बूते लड़ेगी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है। बताया कि ब्लाक स्तरीय बैठकों में उमेश कुमार, प्रवीन कुमार, सन्तोष कुमार सरगम, सूरज शर्मा, लवकुश, दिनेश कुमार ठाकुर, धीरेन्द्र कुमार, अमर बहादुर गोंड़, मंजन कुमार, मुरारी कुमार शर्मा, अर्जुन राजभर, शिवराम, रामू, राम उजागिर, काली प्रसाद के साथ ही 50 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।
ब्लाक स्तरीय बैठकों में मुख्य रूप से सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा राम सरेश राजभर, मण्डल सलाहकार राम किशुन राजभर,  मण्डल उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, राजेश राजभर, लक्ष्मी देवी राजभर, तुलसीराम राजभर, चर्तुभुजी पाण्डेय, कृष्ण कुमार राजभर, विजय राजभर, जगराम राजभर, केशवराम राजभर, के साथ ही अनेक नेताओं ने बस्ती सदर, हर्रैया, साऊंघाट, परसुरामपुर, कुदरहा के साथ ही सभी विकास खण्डों की बैठकों में हिस्सा लिया। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment