04d
32 C
Mau
Tuesday, July 15, 2021

बलिया: देश मे गैंगवार राजनीति, अतीक की हत्या से चुनाव पर कोई फर्क नही -फजील अहमद

बलिया: यूपी के बलिया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजील अहमद ने निकाय चुनाव और माफिया अतीक अहमद हत्या कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से विस्तार से बातचीत की मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहाकि नगर निकाय चुनाव में सपा,बसपा की भूमिका सिंर्फ खानापूर्ति हैं कहा देश मे गैंगवार राजनीति हो रही है। कोई जाति के नाम पर गैंग बनाकर तो कोई क्षेत्र के नाम पर गैंग बनाकर राजनीति कर रहा है। माफिया अतीक अहमद हत्याकांड से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा निकाय चुनाव वस्त्र का चुनाव है और भाजपा का जलवा है। उन्होंने कहाकि देश की राजनैतिक पार्टियां संविधान के हिसाब से देश चलाना नही चाहती। उन्होंने दावा किया कि देश का संविधान बहुत मजबूत है,और इस पर लगातार हमले हुए,लेकिन कोई इसे कमजोर नही कर सकता। उन्होंने अतीक अहमद हत्याकांड पर पूछे गए सवाल पर कहाकि ये हत्या सरकार के सुरक्षा घेरे को तोड़ कर की गई ये बड़ा सवाल है। उन्होंने कहाकि इस तरह कि घटनाएं होती रही है,क्योकि राजनेता देश को संविधान के हिसाब से नही चला रहे कहा ऐसी घटनाओं में ही देश ने दो प्रधानमंत्री खोया।फिर भी लोग सबक नही ले रहे, अपराधी को खत्म करने का निर्णय अदालत लेती है,सरकार या पुलिस नही ले सकती। उन्होंने कहाकि जो काम कभी चम्बल में होते थे,वो अब प्रयागराज और लखनऊ में हो रहे।
श्रीराम सहाय सिह कन्या महाविद्यालय महरीपुर का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
चकरोड से कब्जा न हटाना लेखपाल को पड़ा भारी, डीएम ने निलंबित करने का दिया आदेश
शिक्षक सम्मान समारोह व शिक्षकोन्नयन गोष्टी का हुआ आयोजन

Post a Comment