24 C
en

गणेशपुर नगर पंचायत से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने समर्थकों के साथ किया नामांकन Sumitra Devi, candidate of Suheldev Bharatiya Samaj Party from Ganeshpur Nagar Panchayat, filed nomination with supporters


बस्ती: नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है आज दूसरे दिन नगर पंचायत गणेशपुर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुमित्रा देवी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।  इस दौरान जिला अध्यक्ष अमन राजभर, विनोद राजभर, ब्रिज भूषण मिश्रा सहित अन्य तमाम समर्थक मौजूद रहे।  सुमित्रा देवी ने कहा कि अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो नगर पंचायत में विकास कार्य तेजी से कराए जाएंगे। लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा, तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसका पूरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत का गठन पहली बार हुआ है  नगर पंचायत क्षेत्र में अभी तमाम मूलभूत सुविधाओं की कमी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है उन्हें उम्मीद है कि वह भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment