24 C
en

कुदरहा में ईद उल फित्र की नमाज बड़े ही अक़ीदत व हर्षोल्लास के साथ लोगों ने किया अदा

कुदरहा,बस्ती अजमत अली: विकास क्षेत्र कुदरहा में ईद उल फित्र की नमाज बड़े ही अक़ीदत व हर्षोल्लास के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने अदा किया। इस दौरान ईदगाहो पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के लोग तैनात रहे।


       शनिवार को जिभियाँव ईदगाह पर सात बजे से ही क्षेत्र के परसाव, जमालपुर,उजियांनपुर,बगही,परमेश्वरपुर, कुदरहा, कुड़वाँ, सहित दर्जनों गांव के लोगों ने ईदगाह पहुंचकर बड़ी संख्या में ईद की नमाज अदा किया। मौलाना गुलाम नबी अहमद ने लोगो को खेताब करते हुए कहा कि इस्लाम अमन व शांति का मजहब हैं। तमाम खुराफात और अफवाहों पर ध्यान न दें। अपने बच्चों के तालीम पर जोर दें। इल्म की रौशनी से इंसान हर बंद ताले को खोल सकता हैं। इमाम मौलाना मेराज़ अहमद ने जिभियाँव ईदगाह में नमाज़ पढ़ाई और देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नगर पंचायत गायघाट में कारी मोहब्बत अली, लालगंज में मौलाना तुफ़ैल अहमद ने नमाज पढ़ाई। क्षेत्र के बैडारी, चरकैला में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज़ शांतिपूर्ण अदा किया। इस दौरान ईदगाहों पर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद रहें।क्षेत्र में सभी जगह अमन व शांति के साथ नमाज अदा हुई।



 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment