आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज के छात्र,छात्रों ने इण्टर में देवेन्द्र और हाईस्कूल में बलराम ने मारी बाजी
बृजमनगंज/ महराजगंज: आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी यू०पी० बोर्ड परीक्षा 2023 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में बलराम जायसवाल पुत्र बेचन प्रसाद ने 94.00%अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंकुश शर्मा 93.16% द्वितीय स्थान ,युवराजन 93.00% तृतीय स्थान,विनय गुप्ता 92.50% चौथा स्थान तथा आदित्य शर्मा 92.00% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।इण्टरमीडिएट में देवेन्द्र सहानी पुत्र राकेश सहानी ने 90.00% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अभिषेक अग्रहरी 89.20%द्वितीय स्थान जबकि फैसल अफजल खान,कपिल गुप्ता एवं बृजेश यादव 89.00% अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे।उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
Post a Comment