24 C
en

राना दिनेश प्रताप सिंह बने उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रांतीय संयोजक


 बस्ती: राना दिनेश प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद का प्रांतीय संयोजक बनाया गया है। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव मुख्यालय अनिल शर्मा ने केन्द्रीय कार्यालय नई दिल्ली से जारी एक पत्र में उक्त जानकारी दिया है। शर्मा ने उम्मीद जताया है कि राना  6 माह में प्रदेश कमेटी का गठन कर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राना दिनेश प्रताप सिंह अभी तक अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। इसके पहले वह जिला पंचायत बस्ती के सदस्य, बहादुरपुर से ब्लाक प्रमुख तथा इनकी धर्मपत्नी नीलम सिंह राना भी बहादुरपुर से निर्विरोध ब्लाक प्रमुख रह चुकी है। राना उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बस्ती मण्डल संरक्षक, बस्ती केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के जिला संरक्षक सहित अनेक राजनैतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।

अपने मनोनयन पर राना दिनेश प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व प्रधामंत्री चंद्रशेखर, डा राम मनोहर लोहिया जैसे महान हस्तियों द्वारा स्थापित  संगठन में काम करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों की व्यस्तता समाप्त होते ही समूचे प्रदेश का दौरा करके नई कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायतों को अधिकार संपन्न और जवाबदेह बनाने के लिए मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय पंचायती राज मंत्री से मुलाकात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अन्त में राना ने कहा कि नगर निकायों को भी संगठन से जोडकर वृहद कार्ययोजना बनाई जायेगी जिससे देश और प्रदेश को तरक्की तथा खुशहाली के रास्ते पर ले जाने में मजबूती मिलेगी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment