नगर पंचायत गायघाट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में उतरे सांसद हरीश द्विवेदी, कार्यालय का किया उद्घाटन
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: नगर पंचायत गायघाट में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार गौतम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शिक्षा शक्ति भवन पर सांसद हरीश द्विवेदी ने दोपहर एक बजे किया। शुक्रवार को सिंबल मिलने के बाद ही नगर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। सड़कों पर प्रचार वाहन निकल गए। आज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जिले के भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
इस मौके पर निवर्तमान विधायक रवि सोनकर, ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, प्रेम सागर तिवारी, दिवाकर मिश्र, दिलीप पांडेय, विष्णु दत्त शुक्ला सहित अनेकों बड़े चेहरे कार्यालय उद्घाटन के मौके पर दिखाई दिए।
इस मौके पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा भाजपा सरकार के सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे पर किए जा रहे काम आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इसलिए आम जनता भाजपा के साथ खड़ी है। निवर्तमान विधायक रवि सोनकर ने कहा कि नगर पंचायत गायघाट से सुनील गौतम छोटू की जीत के बाद यहां 4 इंजन की सरकार काम करेगी, जिससे विकास कार्य गति पकड़ेंगे। उपस्थित लोगों से भावुक अपील करते हुए बालकृष्ण त्रिपाठी पिंटू बाबा ने कहा कि मैं सिर्फ सेवा के लिए राजनीति में हूं। नगर पंचायत के लोगों की सेवा कर रहा हूं परिणाम चाहे जो भी आए लोगों की सेवा करता रहूंगा। लोगों के बीच मिल रहा प्यार यह बताता है कि सुनील कुमार छोटू नगर पंचायत गायघाट से विजई होंगे।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान, अंबिका यादव, प्रद्युम्न शुक्ला, आलोक त्रिपाठी, श्रुति अग्रहरी, प्रेम प्रकाश चौधरी, मनीष त्रिपाठी, सहित सभी वार्डों के सभासद प्रत्याशी और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।
Post a Comment