जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में मनाया गया 'शिष्य शिक्षक दिवस'
बस्ती: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में 'शिष्य शिक्षक दिवस' मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चे शिक्षकों के वेशभूषा में विद्यालय में आकर शिक्षकों की भूमिका में शिक्षण कार्य किया इससे उनके प्रतिभा में बहुमुखी विकास होता है और उन्हें शिक्षण की बारीकियां सीखने को मिलती है विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने बच्चों के शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया और शिक्षण की बारीकियों के बारे में बताया शिक्षक दिवस में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में आकृति, वर्षा,वर्तिका,गौरी, समृद्धि, सदिया, अरनव सर्वज्ञ,आर्यन, अवंतिका, अविष्का अंशिका आराध्या सबीहा, सात्विक शिवम,श्रेयांश, शिक्षा, शुभम, युविका,साल्वी काशिफ, ओम,अनंत पावनी,आयुष,अंश राजश्री, वंशिका,हर्ष सक्षम, श्रेया, सिमरन ज्योति,निधि शगुफ्ता अदिति मुख्य रहे
बाद में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राकेश, राजेश, निगहत, गिरीश,पवन सावित्री, दिवाकर,जितेंद्र दीपेंद्र,अश्वनी, समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
Post a Comment