24 C
en

शास्त्री चौक पर पुलिस चौकी के अवैध बाउंड्री वॉल निर्माण का विरोध, सपा नेता ने डीएम से मिलकर की शिकायत

 


बस्ती। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव सुरेंद्र सिंह उर्फ छोटे सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के शास्त्री चौक (कचहरी चौराहा) पर पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा अवैध रूप से बाउंड्री वॉल निर्माण कराए जाने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि शास्त्री चौक शहर की हृदयस्थली और सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां बाउंड्री वॉल बनाए जाने से चौक की सुंदरता नष्ट हो रही है, जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में सुरेन्द्र सिंह (छोटे) ने जिलाधिकारी बस्ती को पत्र देकर तत्काल अवैध निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो शहर के सौंदर्यीकरण पर विपरीत असर पड़ेगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/