ईद मिलादुन्नबी त्योहार पर बनकटी और पंखोबारी से निकला मोहम्मदीय जुलूस
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती..... ईद मिलादुन्नबी त्यौहार के अवसर पर शुक्रवार को नगर पंचायत बनकटी और आसपास के क्षेत्रों मे बानपुर, खोरिया,मथौली, बजहा, पक्वाबाजार, अहिरौली, बराहुआ, महथा,शंकरपुर,देवमी में बड़े ही हर्सोल्लास से मोहम्मदीय जुलूस निकाला गया। इस मौके पर लोगों ने नबी-ए-पाक की याद ( जन्मदिन ) में नात पढ़ते हुए नारे लगाए और शांति व भाईचारे का पैगाम दिया।
बनकटी में जुलूस मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मंजरे इस्लाम से निकाला गया। हाफिज सद्दाम हुसैन की अगुवाई में जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ ब्लॉक कार्यालय तक पहुँचा। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने नात-ए-पाक और सलाम पेश किया। जगह-जगह जुलूस का स्वागत फूल बरसाकर और शरबत पिलाकर किया गया।
इसी प्रकार पंखोबारी से भी जुलूस निकाला गया। सुन्नी नूरानी जामा मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस हाफिज अतहर हुसैन "शाही "के नेतृत्व में बर्रोहिया की ओर रवाना हुआ। जुलूस में सैकड़ों अकीदतमंद शामिल हुए। बच्चे, युवा और बुजुर्ग नबी-ए-पाक की शान में नारे लगाते आगे बढ़ते रहे।
जुलूस के दौरान जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। थानाध्यक्ष संजय कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। और कहां माहौल खराब करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा l
हाफिज अतहर हुसैन "शाही " ने कहा कि“ईद मिलादुन्नबी का यह जुलूस हमें पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब की सीरत पर चलने और इंसानियत, भाई चारा,अमन और मोहब्बत का संदेश देने की प्रेरणा देता है।”
इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख अध्यक्ष नारायण पाल,पूर्व सभासद डाoअनिल कुमार मौर्य,शिक्षक मोoइकबाल, वर्तमान सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद वसीम,
सभासद मोoहफिज, मौलाना निजामुद्दीन, शकील अहमद,मास्टर शकील, मोहम्मद शाहिद,डॉ मोहम्मद अशफाक,मोहम्मद भाई,मोoसमीर, शोहरत अली,मोहम्मद हाशिम, मोo जाबिर,मोहम्मद वसीम, जमीरउल्लाह,सादिक,मोहम्मद हसन, जैस मोहम्मद, मसल्हुद्दीन, मोoदिलशाद, धर्मेंद्र कुमार, मोo अमीन, इन्तियाज अहमद,इरसाद अहमद,तौफीक अहमद, मोoशाफिक,मो सिराज, अन्सार, मोoअजीज,मोoसद्दाम, जमाल अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment