24 C
en

डॉन वास्को स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस



बस्ती। डॉन वास्को स्कूल में शुक्रवार को एक भव्य और भावपूर्ण शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह विशेष आयोजन विद्यालय की संस्थापिका स्वर्गीय सुमन रानी मिश्रा की पुण्य स्मृति को समर्पित रहा। विद्यालय प्रबंधन एवं एड्यूलीडर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में जिले के समस्त 14 ब्लॉक्स के माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के 52 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।


समारोह के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अनूप कुशवाहा रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा में चार चाँद लगा दिए। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान का वाहक नहीं बल्कि समाज में परिवर्तन का सशक्त माध्यम होता है। उन्होंने शिक्षकों को सतत नवाचार, सृजनशीलता और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा-स्रोत बने रहने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र ने अत्यंत कुशलता और गरिमा के साथ किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वर्गीय सुमन रानी मिश्रा के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बस्ती जिले के सैकड़ों शिक्षक और विद्यार्थी उनके अथक प्रयासों के कारण आज अपने जीवन में नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।


 शिक्षक नेता व प्रधानाध्यापक संजय द्विवेदी ने अपने ओजस्वी और प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि एक शिक्षक समाज की जड़ों को सींचता है और उसकी दिशा तय करता है। वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति ने समारोह के महत्व और गरिमा को और बढ़ा दिया।



विद्यालय प्रबंधक राजेश मिश्र ने भावुक होकर कहा कि सुमन रानी मिश्रा का व्यक्तित्व और कृतित्व विद्यालय परिवार के लिए सदा ही प्रेरणास्त्रोत रहेगा। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शिक्षा के माध्यम से समाज के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने का संकल्प लें।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से तस्कीन फातिमा, नरेंद्र वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, उमा मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। समस्त विद्यालय परिवार उत्साह और श्रद्धा के साथ समारोह में मौजूद रहा, जिससे यह अवसर और भी स्मरणीय बन गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment