विवादों से घिरे बृज भूषण शरण सिंह का बयान आया सामने, आरोपों को लेकर कही यह बड़ी बात Brij Bhushan Sharan Singh's statement surrounded by controversies came to the fore, said this big thing about the allegations
यूपी: आरोपों गिरे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गौशाला में गायों और घोड़ों को गुड़ खिलाया। वहीं भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसा दिन से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं न्यायपालिका के निर्णय से खुश हूं और बेहद प्रसन्न हूं और दिल्ली पुलिस को जांच मिली है और जांच में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं। न्यायपालिका से बड़ा इस देश के अंदर कोई नहीं है मैं भी न्यायपालिका से बड़ा नहीं हूं। उच्चतम न्यायालय का फैसला आया है या फायर लिखने का आदेश हुआ है। यदपि की सरकार की तरफ से कहा गया था एफआईआर लिखने में कोई दिक्कत नहीं है। और एफआईआर लिखी जा चुकी होगी या लिखी जा रही होगी। और मैं सुप्रीम कोर्ट से बड़ा नहीं हूं मैं उस फैसले का स्वागत करता हूं। मैं उस समय भी मैंने कोई सवाल नहीं उठाया था जिस समय ओवर साइट कमेटी बनी थी। उस समय भी मैंने कोई सवाल नहीं खड़ा किया था और मैंने हर नियम कानून का माना था और इन लोगों को इंतजार करना चाहिए था। इंतजार नहीं किए और सुप्रीम कोर्ट गए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और एक फैसला दिया। मैं तो न्यायपालिका का सम्मान करता हूं लेकिन यह लोग नहीं मानेंगे। मैं पहलवानों द्वारा दोबारा धरना शुरू करने पर कहा कि मुझे इस पर कुछ नहीं करना इस पर बहुत बातें आ चुकी हैं। मैं कह रहा हूं कि मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं। सरकार ने जो निर्णय लिया उसका स्वागत भारतीय ओलंपिक संघ ने जो जांच कमेटी बनाई उसका स्वागत मैं कह रहा हूं कि मैं हर निर्णय का स्वागत करता हूं। ओवर साइट कमेटी बनी उसका भी स्वागत किया अब मैं इसका भी स्वागत करता हूं। मुझे अपने ऊपर भरोसा है मुझे अपने कर्म के ऊपर भरोसा है कि किसी के साथ मैंने कोई गलत नहीं किया है। मुझे इंसाफ मिलेगा।
Post a Comment