24 C
en

जंगल से निकल खेत में पहुंचा तेंदुआ,बलिदान पुरवा गांव का मामला

 जंगल से निकल खेत में पहुंचा तेंदुआ



चफरिया ग्राम पंचायत के बलिदान पुरवा गांव का मामला



खेत में तेंदुए का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल




बहराइच जिले के कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत आने वाले सुजौली रेंज के चफरिया ग्राम पंचायत के बलिदान पुरवा गांव के एक खेत में एक तेंदुए  पहुंच गया जो करीब 3 घंटे तक खेत में ही रुका रहा है जिसको देखकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई


मामले की सूचना वन कर्मियों और सुजौली थाने की पुलिस को दी गई 

खेत में तेंदुए के होने की जानकारी पाकर मौके पर सुजौली थाने के पुलिस व वन दरोगा अनिल कुमार पटेल और वनकर्मी मौके पर पहुंचे



कुछ देर पश्चात क्षेत्राधिकारी सुजौली रेंज मनोज मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि खेत में तेंदुए के होने की सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे हैं और इस दौरान तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया है मौके पर हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र है


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे क्षेत्रों में लगातार तेंदुए की आमद जारी है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment