24 C
en

दो दिवसीय योग जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन


बस्ती: पतंजलि योग समिति भानपुर के नेतृत्व में संतकबीर शंकर दास इंटर कॉलेज मुहम्मदनगर बस्ती में योग शिक्षक घनश्याम सिंह द्वारा दो दिवसीय योग जागरूकता शिविर के अंतर्गत बच्चों एवं अभिभावकों को योगासन प्राणायाम व व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बीमारियों से बचाव के तरीके बताते हुए उन्होंने कहा कि दूध में हल्दी मिलाकर लेने और किशमिश, गुग्गुल, गिलोय, चिरायता के साथ दालचीनी तथा छोटी इलाइची मिलाकर हवन करने से पूरा वातावरण वायरस से मुक्त हो जाता है। प्रधानाचार्य करूणेश कुमार ने माना कि योगासन प्राणायाम करने से मन पवित्र व शरीर सबल बनता है।इस अवसर पर रामलला निरंजन, मोतीलाल, परमेश्वर प्रसाद दुबे, अजीत चौधरी, रमेश गुप्ता, मेवालाल, प्रदीप कुमार, लोचन राम, प्रदीप पाण्डेय, रामप्रकाश, फागू चौहान, जगन्नाथ पाण्डेय, जयप्रकाश, पवन कुमार, वीरेंद्र पटेल, खुशबू अंबर, बंदना, श्रद्धा, मानसी, बंदना, खुशी विश्वकर्मा, महिमा, करिश्मा चौधरी, शिवराज, सरवर अली, दिलशाद, अब्दुल रहीम, आरती मौर्य, साधना वर्मा कोमल गौतम, अंशिका, शिवांगी, पूजा चौधरी, अंकिता देवी, रोशनी प्रजापति, शिवांगी सिंह, कुमारी शांति, साक्षी प्रजापति, अमृता प्रजापति, मनीषा, नेहा, दुर्गावती, प्रमिला, ममता, चांदनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment