24 C
en

कुदरहा-नौरहनी मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ी


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: विकास क्षेत्र कुदरहा के मसोढ़वा गांव के पास कुदरहा-नौरहनी मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से होकर पवित्र सरयू नदी के नौरहनी घाट पर श्रद्धालु स्नान करने जाते हैं और क्षेत्र के कई गांव के लोग दाह संस्कार के लिए इसी रास्ते से होकर नौरहनी घाट जाते हैं जोकि काफी समस्याओं का सामना कर रहे है।

       कुदरहा नौरहनी मार्ग पर मसोढ़वा गांव के पास बरसात का पानी भरा है। जिससे सड़क के किनारे बसे लोगों के घरों में गंदा पानी जा रहा है। सर्वाधिक समस्या दो व चार पहिया वाहनों के गुजरने पर कीचड़ दरवाजे पर बैठे लोगों पर पड़ जाता है। यह दर्जनों गांव को ब्लॉक मुख्यालय जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इसी सड़क से होकर क्षेत्र के तमाम गांव के लोग दाह संस्कार के लिए पवित्र सरयू नदी के नौरहनी घाट पर जाते है जिनको बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 21 मई को कृष्णा प्रसाद के बेटी की शादी थी तो ग्रामीणों ने अपने निजी साधन का प्रयोग करके सड़क से पानी को बाहर निकाले थे। गांव के पवन, महेश कुमार यादव, राजेश कुमार, जोखन, विजय यादव, श्रीलाल यादव,कृष्णा प्रसाद, राम सुरेश उर्फ नाटे, पलटू यादव, राम सजीवन, लालू प्रसाद यादव, रामू यादव सहित तमाम लोगों ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव हो रहा है। ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment