24 C
en

बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बड़े बकायेदारों के काटे कनेक्शन


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली:


        विद्युत वितरण खंड तृतीय उपकेंद्र शंकरपुर के अंतर्गत आने वाले कुदरहा गांव में पांच हजार से ऊपर बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं का विद्युत वितरण संहिता की धारा 4.37 के अनुसार नोटिस दिया गया और विद्युत कनेक्शन लेने के बाद विद्युत बिल ना जमा करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन भी किया गया।


       शुक्रवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय उपेंद्र शंकरपुर के अंतर्गत आने वाले कुदरहा गांव में सघन अभियान चलाकर पांच हजार से ऊपर विद्युत बिल बकाया उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण संहिता की धारा 4.37 के अनुसार पहले नोटिस दी गई और नेवर पेड वाले लगभग 10 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई।

    गुलाम, मनभवती, सूलेंदर राजकुमार आदि ने बताया कि मीटर लगा दिया गया है लेकिन कभी भी मीटर रीडिंग नही हुआ। आज अचानक विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी आये और ज्यादा विद्युत बिल बकाया कह कर विद्युत विच्छेदन कर दिया।


    इस संबंध में सुधीर यादव ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जो विद्युत कनेक्शन लेने के बाद बिल बकाया बिल नहीं जमा किया उन उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटने का आदेश मिला है ऐसे उपभोक्ता जिनका कभी बिल जमा नहीं हुआ है वह लोग अपना विद्युत बकाया बिल जमा करें नहीं तो विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

इस मौके पर विजय,इरसाद अहमद, धर्मदेव ,दुर्गा विद्युत कर्मी सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment