24 C
en

बलिया: 20 हज़ार लीटर शराब की बोतलों पर चला बुलडोज़र



पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमों में बरामद/जब्त अवैध शराब को किया गया नष्ट ।

उ0प्र0 शासन द्वारा मालों(जब्त/बरामद अवैध शराब) के निस्तारण संबंधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थानों में जब्त/ बरामद अवैध शराब के निस्तारण के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में माननीय न्यायालय श्रीमान् अपर सिविल जज जू0डी/जे0एम बलिया के आदेश के क्रम में गठित की गयी टीम की उपस्थिति में आज दिनांक 04.06.2023 को थाना परिसर में गड्ढा खोदवाकर थाना गड़वार बलिया द्वारा वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक के कुल *108 मुकदमों* में जब्त/बरामद *कुल 20,000 (बीस हजार) ली0* अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।

*विनष्ट कराने वाली टीम:-*
1. श्री एस.एन वैभव पाण्डेय,क्षेत्राधिकारी नगर बलिया ।
2. श्री राजकुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक गड़वार बलिया ।
3. श्री शिवबचन राम अभियोजन अधिकारी जनपद बलिया ।
4. श्री यशराज अभियोजन अधिकारी जनपद बलिया ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment