25 लाख की कीमत की 100 मोबाइल हुए बरामद,खोये हुए मोबाइल पाकर दिखी चेहरों पर मुस्कान
25 लाख की कीमत की 100 मोबाइल हुए बरामद
खोये हुए मोबाइल पाकर दिखी चेहरों पर मुस्कान
स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने गायब हुए 100 मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल रविवार को पुलिस ने संबंधित को सौंप दिया है। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई। जिले में आम लोगों के मोबाइल चोरी हो गए थे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया था।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि एक साल से 20 दिन के अंदर गायब होने वाले मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लग गई। पुलिस टीम ने 100 मोबाइल बरामद किया। रविवार को बरामद मोबाइल के मामले में पुलिस लाइन में इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने किया
एएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम की मदद से सभी मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल सभी को उनके सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल पाकर सभी काफी खुश दिखे। एएसपी ने बताया कि बरामद सभी मोबाइल की कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। इस दौरान सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ मोबाइल मालिक भी मौजूद रहे।
Post a Comment