नदी पार कर रहे किसान को खींच ले गया मगरमच्छ
नदी पार कर रहे किसान को खींच ले गया मगरमच्छ
मवेशी चराने जा रहा था किसान गोताखोरों की टीम तलाश में लगी, लेकिन नहीं लगा सुराग
मौके पर मौजूद पुलिस बुलाई गई, एनडीआरएफ की टीम
बहराइच जनपद के नौबस्ता गांव निवासी एक किसान मंगलवार को मवेशी चराने के लिए वापस नदी से होकर कछार में जा रहा था। तभी नदी में निकले मगरमच्छ ने ग्रामीण को दबोच लिया। इसके बाद उसे पानी में लेकर चला गया। ग्रामीणों ने काफी शोर मचाया, लेकिन मगरमच्छ उसे पानी में लेकर चला गया। गोताखोरों द्वारा ग्रामीण की तलाश की जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। जबकि मगरमच्छ नदी में दिखाई दे रहा है।
बौंडी थाना अंतर्गत नौबस्ता गांव निवासी सिपाही लाल तिवारी (48) पुत्र बारी लाल तिवारी मवेशी पाल रखे हैं। मंगलवार को सिपाही लाल मवेशियों को घास चराने नदी के उस पार जा रहा था। दोपहर में दो बजे के आसपास सिपाही लाल मवेशियों को लेकर घाघरा नदी पार करने लगा। तभी नदी से निकले मगरमच्छ ने किसान को खींच लिया। इसके बाद उसे पानी में लेकर चला गया। नदी के तट पर मौजूद महाराज दिन बरसाती शुक्ला शंकर दयाल आदि ने शोर मचाते हुए मदद की गुहार लगाई, लेकिन तब तक मगरमच्छ सिपाही को लेकर भी धारा में चला गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सिपाही लाल की तलाश शुरू हुई है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। वही मगरमच्छ नदी में ऊपर बार-बार आ रहा है। थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह मौके पर मौजूद हैं। गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
बुलाई गई एनडीआरएफ
थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखोरों द्वारा सिपाही लाल का कोई सुराग नहीं लग सका है। ऐसे में घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी को दी गई है। एसडीएम संजय कुमार मौर्य के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम सिपाही लाल की तलाश के लिए आ रही है।
Post a Comment