24 C
en

सिंचाई कॉलोनी में घुसे जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात

 सिंचाई कॉलोनी में घुसे जंगली हाथी ने जमकर मचाया उत्पात






महिला ने हाथी से हाथ जोड़कर का माफ कर दो चले जाओ गणेश भगवान


सूचना पर मौके पर पहुंचे कतर्नियाघाट रेंज के वन कर्मी




बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज अंतर्गत आने वाले सिंचाई कॉलोनी गिरजापुरी में देर रात जंगल से निकले जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया जंगली 

हाथी ने मकान के आगे पीछे जाकर घर की दीवार गिरा दी वहीं पास में स्थित  मकान को भी जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचाया


सिंचाई कॉलोनी गिरजापुरी निवासी मीरा देवी ने बताया कि देर रात जंगली हाथी अचानक आ गया और सबसे पहले वह घर के आगे की दीवार गिराने लगा जंगली हाथी के गुस्से को देख महिला से सहम गई और उसने हाथ जोड़कर जंगली हाथी से कहा की गणेश भगवान माफ कर दो और चले जाओ इसके पश्चात जंगली हाथी घर के पीछे चला गया और पीछे की दीवार भी गिरा दी जिससे महिला के घर पर रखे सामान व टीवी सहित काफी नुकसान पहुंचा है

वहीं पास में ही स्थित  मकान को भी जंगली हाथी ने नुकसान पहुंचाया है


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज व सुजौली रेंज में इन दिनों जंगली हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं 

 जंगली हाथी इन दिनों त्रिलोकीगोढ़ी,श्री रामपुरवा ,टिलवा ,बनकटी गांव के आसपास खेतों में मौजूद गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं


ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन दरोगा पवन शुक्ला वन कर्मियों के साथ पहुंचे और नुकसान का आकलन किया


वह इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment