24 C
en

महिला ने सांप को दिया जन्म, जाने क्या है हकीकत


न्यूज डेस्क: बढ़ते इंटरनेट के साथ-साथ जहां लोग का जीवन आसान हो रहा है वहीं दूसरी तरफ , आज कल फर्जी खबरों को जान पाना बहुत मुश्किल सा हो जाता है। ऐसे ही एक वाक्य आज उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से आ रहा है जहां पर महिला के पेट से सांप के बच्चे के जन्म को लेकर खबर खूब वायरल हो रही है 


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 

 जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

 वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है एक महिला ने सांप को जन्म दिया है। जिसके साथ सांप की एक फोटो व अल्ट्रासाउंड की एक तस्वीर भी वायरल की जा रही है, जिसमें साफ दिख रहा है कि अल्ट्रासाउंड की तस्वीर में एक सांप जैसा कुछ दिख रहा है। तस्वीरें वायरल होने के बाद लगातार लोग इसके बारे में जानकारी के लिए अपने परिचितों को फोन कर घटना के बारे में जानना चाह रहे हैं। इस बारे में जब हमारी टीम ने पड़ताल करनी शुरू की तो कुछ लोगों ने बताया कि या पूरा मामला बस्ती जिले के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज का है जहां महिला इलाज के लिए आई हुई थी लेकिन नवी इंडिया की टीम ने इस बारे में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस तरीके का कोई मरीज नहीं आया है और न ही इस बारे में कोई जानकारी है आगे हमने अपनी पड़ताल में बस्ती जिले के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों व अन्य लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई तो पूरा मामला तस्वीर की तरह साफ हो गया कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर कथित तौर पर वायरल की जा रही है वह पूरी तरीके से फर्जी है इस तरीके की कोई भी घटना जनपद में सामने नहीं आई है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अक्सर बीमारियों की वजह से बच्चों में विकृति पैदा हो जाती है लेकिन जिस तरीके की तस्वीर वायरल की जा रही है ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। हमारी पड़ताल में यह पूरी तरह से साफ हो गया कि यह जो तस्वीर वायरल की जा रही है वह पूरी तरीके से फर्जी है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment