24 C
en

बलिया: मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

आज दिनांक: 27.06.2023 को थाना गड़वार महिला पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति/नारी शसक्तीकरण अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो संबधी कार्यवाही/महिलाओं तथा छात्राओं,स्कूली बच्चियो को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एव नशा मुक्ति अभियान के बारे में ग्राम बिसुकिया के ग्राम सचिवालय में उपस्थित महिलाओ/बच्चियो को अवगत कराते हुए सभी को जागरूक किया गया तथा मजबूती के साथ उनके विरुद्ध होने वाले अपराध का मुखर होकर विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इस सम्बन्ध में बने हुए कानून व सहायता प्रदान करने वाली  विभिन्न संस्थाओं के बारे में बताते हुए टोल फ्री नम्बर -112,1090,1097,102,181,1076,1098,व 108 से अवगत कराया गया एवं थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी दी गई व उससे सम्बन्धित पुस्तिकाएं बांटी गई।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment