बलिया: छेड़खानी व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुन्ना गिरफ्तार
गड़वार जनपद बलिया पुलिस द्वारा छेड़खानी व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया एस आनंद के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को मिली सफलता ।
थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 184/23 धारा 323,504,506,308,354 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त *मुन्ना राजभर पुत्र शिव गोपाल राजभर निवासी ग्राम सिंहाचवर खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष* को आज दिनांक 27.06.2023 को SHO गड़वार श्री राज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गड़वार पुलिस फोर्स द्वारा *गिरफ्तार* कर चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1. मुन्ना राजभर पुत्र शिव गोपाल राजभर निवासी ग्राम सिंहाचवर खुर्द थाना गड़वार जनपद बलिया
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 184/23 धारा 323,504,506,308,354 भादवि थाना गड़वार, बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 कमलेश पाठक थाना गड़वार, बलिया
2. का0 रमेश चन्द्र सरोज थाना गड़वार, बलिया
Post a Comment