24 C
en

बलिया: रामजनम राम और पूनम गिरफ्तार, जाने वज़ह



थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा 363/366ए/120बी/376 IPC व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस.आनंद के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता ।

थाना हल्दी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 82/2023 धारा 363/366ए/120बी/376 भादवि व धारा 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त रामजनम राम पुत्र स्व0 शंकर राम उर्फ शिवशंकर निवासी त्रिकालपुर थाना गढ़वार जनपद बलिया व अभियुक्ता श्रीमती पूनम देवी पत्नी देवनारायन पासवान निवासी नीरूपुर थाना हल्दी जनपद बलिया* को आज दिनांक 27.06.2023 को *थानाध्यक्ष हल्दी श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस टीम द्वारा नीरूपुर ढाले के पास से समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।

*अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम पता-* 
1. रामजनम राम पुत्र स्व0 शंकर राम उर्फ शिवशंकर निवासी त्रिकालपुर थाना गढ़वार जनपद बलिया 
2. पूनम देवी पत्नी देवनारायन पासवान निवासी नीरूपुर थाना हल्दी जनपद बलिया
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 82/2023 धारा 363/366ए/120बी/376 भादवि व धारा 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना हल्दी, बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 
1. उ0नि0 अवधेश  उपाध्याय थाना हल्दी जनपद बलिया
2. का0 रितेश सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया
3. का0 हर्षित पाण्डेय थाना हल्दी जनपद बलिया
4. म0का0 अंकिता गुप्ता थाना हल्दी जनपद बलिया

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment