बलिया: इन गम्भीर धाराओं में फरार अपराधी गिरफ्तार
पकड़ी जनपद बलिया पुलिस द्वारा अंतर्गत धारा 363/366/376AB IPC व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री एस. आनन्द के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता।
थाना पकड़ी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 363/366/376AB IPC व 5M/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुबे गांधी उर्फ शिवा मौर्य पुत्र स्व0 ठाकुर दास निवासी सूदनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली उम्र करीब 19 वर्ष* को आज दिनांक 27.06.2023 को SHO पकड़ी श्री शत्रुघ्न कुमार के नेतृत्व में थाना पकड़ी पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया के पास से समय करीब 07.15 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
*अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम पता-*
1. सुबे गांधी उर्फ शिवा मौर्य पुत्र स्व0 ठाकुर दास निवासी सूदनपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली
*सम्बन्धित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 363/366/376AB IPC व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना पकड़ी, बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 राम अनुज शुक्ल थाना पकड़ी, बलिया
2. का0 राजीव भारती थाना पकड़ी, बलिया
Post a Comment