Basti: ओड़वारा बाजार में बाइक चोरों का आतंक, एक ही रात में दो बाइक चोरी — घटना CCTV कैमरे में कैद
बस्ती: शनिवार देर रात ओड़वारा बाजार में अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें चुरा लीं। चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित सौरभ और कासिम अली की बाइकें उनके घर के सामने से चोरी हुईं। चोरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ितों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वारदात ने मुंडेरवा पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुंडेरवा थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों ने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गई बाइकों की बरामदगी की मांग की है।
Post a Comment