24 C
en

बस्ती विकास समिति के बैनर तले चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत आवास विकास में झाड़ू लगाकर की गई साफ सफाई



बस्ती: बस्ती विकास समिति के बैनर तले चल रहे जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर "स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती अभियान" नगर पालिका के सहयोग के साथ आज वार्ड नम्बर 23  आवास विकास में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों, नगर पालिका के अधिकारियों तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारी जीवन शैली का हिस्सा बननी चाहिए। जब तक नागरिक स्वयं आगे बढ़कर योगदान नहीं देंगे, तब तक स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता।

इसके पश्चात नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता  ने कहा कि बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। 

सभासद परमेश्वर शुक्ला पप्पू ने कॉलोनी वासियों से अपील की कि वे घर-घर से निकलने वाले कचरे का उचित निस्तारण करें तथा गंदगी फैलाने से बचें।

पवन वर्मा ने कहा कि स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती" बस्ती शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान है। इसका उद्देश्य शहर को साफ-सुथरा बनाना है।

इस दौरान रोहन श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र मिश्रा, अम्बेश श्रीवास्तव मोनू, अखिलेश त्रिपाठी, विनय राजपूत, प्रिंस श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, पार्थ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/