त्रि-दिवसीय स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
बस्ती : बालिका विद्यालय रामबाग, बस्ती में आयोजित त्रि-दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 29 अगस्त से प्रारंभ होकर 1 सितम्बर को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
आज शिविर के अंतिम दिन कक्षा 10वीं (A), 11वीं (A, B) तथा 12वीं (A, B) की छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सीनियर कक्षाओं की छात्राओं में अधिकतर दृष्टि-दोष पाए गए। इस पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छात्राओं को विटामिन-ए युक्त फल, सब्जियों एवं सलाद को नियमित आहार में शामिल करने की सलाह दी। साथ ही अभिभावकों से अपेक्षा की गई कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क एवं सजग रहें।
इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ. इंद्रेश कुमार चौधरी, डॉ. अमित पांडे, डेंटल हाइजीनिस्ट डॉ. अमित कुमार, लेडी डॉक्टर शिवांगी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राम सकल गुप्ता, डॉ. प्रियंका यादव, ए.एन.एम. पूनम यादव तथा सुनीता यादव ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। आज कुल 274 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पूरे शिविर के दौरान कुल 900 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण सम्पन्न हुआ।
प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि –विद्यालय परिवार सदैव छात्राओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। स्वास्थ्य शिविर से छात्राओं में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है। चिकित्सा विभाग का सहयोग सराहनीय है, जिससे इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का परीक्षण संभव हो सका। भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन विद्यालय में होता रहेगा। विद्यालय परिवार एवं प्रधानाचार्या ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (C.M.O.) बस्ती तथा चिकित्सा विभाग के सभी डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा की।
Post a Comment