24 C
en

बेटे की डांट से बुजुर्ग मां की मौत का आरोप, नवजात के जन्म की खुशी मातम में बदली

 


वकील अहमद 


बनकटी बस्ती:  बनकटी क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटे की डांट से आहत होकर बुजुर्ग मां की मौत हो गई। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के डीहीखास गांव का है। मृतिका के पति  दूधराम ने बताया कि उनके दूसरे नंबर के बेटे सुनील (30 वर्ष) की पत्नी ने 1 सितम्बर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में बेटे को जन्म दिया था।

घर में खुशी का माहौल था l सुनील शराब पीने का आदी है। सोमवार रात 9:30 बजे वह अधिक शराब पीकर घर पहुंचा और खर्चे को लेकर परिजनों से विवाद करने लगा। इस दौरान जब उसकी मां मालती देवी ने बीच-बचाव करना चाहा तो सुनील ने उन्हें तेज डांट दिया। पहले से ही हाई बीपी और शुगर की मरीज मालती देवी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।परिजन तत्काल उन्हें संभालने लगे लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के चौकीदार प्रेमचंद ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नवजात के जन्म की खुशी में मातम छा जाने से पूरा परिवार और गांव गमगीन है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment