बनकटी ब्लॉक सभागार कक्ष में तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह का सम्मान समारोह आयोजित
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती... बनकटी ब्लॉक सभागार कक्ष में बुद्धवार को तकनीकी सहायक अनिल कुमार सिंह के सेवानिवृत्ति पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ भवानी प्रसाद शुक्ल ने की।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पान्डेय ने कुशलतापूर्वक किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अनिल कुमार सिंह ने अपने सेवाकाल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए विकास खंड बनकटी में मिसाल कायम की। उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में अपने भावुक उद्बोधन में अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मैंने अपने पूरे सेवाकाल में साथियों और अधिकारियों से जो सहयोग व स्नेह पाया, वह हमेशा मेरे जीवन की पूंजी रहेगा। मैं चाहता हूँ कि ब्लॉक परिवार इसी तरह एकजुट रहकर जनता की सेवा करता रहे,उनके इस वक्तव्य के दौरान सभागार भावुक हो उठा और उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उन्हें विदाई दी।
समारोह में पूर्व एडीओ पंचायत गिरजेश श्रीवास्तव, वर्तमान एडीओ पंचायत आशुतोष पटेल, एडीओ समाज कल्याण राजन चौधरी, एम आई मृतेन्द्र पान्डेय, मंडल अध्यक्ष अंकित पान्डेय, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, बबलू दुबे, अमरेश चौधरी सहित ब्लॉक के सभी ग्राम विकास अधिकारी, क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक तथा सम्मानित जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
समारोह के अंत में अनिल कुमार सिंह को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। पूरे कार्यक्रम में आत्मीयता और भावुकता का माहौल बना रहा।
Post a Comment