नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न
बस्ती: बुधवार को नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर अटल भवन रखा जाएगा। नगर पंचायत के सभागार का नाम अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के नाम पर किया जाएगा। कार्यालय परिसर में विभिन्न वार्डों से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों के नाम पर एक गौरव स्तम्भ का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान नगर पंचायत कार्यालय फुलवरिया को बहुदेशीय भवन एवं बारात घर बनाकर नगर पंचायत के आय का साधन बढ़ाया जाएगा। पूर्व में निर्मित राजकोट के पास बारात घर को सुव्यवस्थित और पुनर्निर्मित कर बहुउपयोगी बनाया जाएगा। पी० पी० पी० मॉडल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा लोहे की अस्थाई दुकानों का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार तथा नगर पंचायत की आय का साधन बढ़ाया जाएगा। अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के कुल गुरु महर्षि वाशिष्ठ सहित अन्य महापुरुषों के नाम पर स्वागत द्वार बनाने का प्रस्ताव किया गया है। स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद और वीर शिरोमणि रूपन बारी के नाम पर स्वागत द्वार निर्माण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि नगर प्रदेश की पहली नगर पंचायत है जहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार में विद्यार्थियों के लिए अंतरिक्ष प्रयोग शाला का निर्माण किया जा रहा है। नगर पंचायत द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाने की व्यवस्था कराई जा रही है। एक एलोपैथिक अस्पताल के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें एम० बी० बी० एस० चिकित्सक सहित अनेक प्रशिक्षित स्टाफ नैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को लाभान्वित कराया जाएगा। सदन में प्रस्ताव पारित हुआ कि नगर पंचायत की चल अचल संपतियों के विवादों को हल करने के लिए विभिन्न न्यायालयों में नगर पंचायत द्वारा अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। नगर पंचायत के होर्डिंग पर प्रचार के लिए किराए की धनराशि तय की जाएगी और अवैध ढंग से होर्डिंग का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दीपावली और क्षठ के आगामी त्यौहारों को देखते हुए आयोजन स्थलों तथा मंदिरों पर भव्य तैयारियां की जाएगी और सार्वजनिक स्थलों, रास्तों पर स्वच्छता के विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे।नगर पंचायत मुख्यालय को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़कों के चौड़ीकरण और जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों और शासन प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा। पर्यावरण सन्तुलन के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी मुख्य मार्गों पर वृहद वृक्षारोपण कराया जाएगा। अघोषित विद्युत कटौती और सभी वार्डों में जर्जर खम्भे, तार बदलने तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि हेतु पुनः विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों और शासन को अवगत कराया जाएगा। लापरवाह विद्युत कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन प्रशासन को लिखा जाएगा। विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी। सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को जिला प्रशासन के सहयोग से खाली कराया जाएगा। लाश शव को सुरक्षित रखने के लिए मर्चरी बॉक्स क्रय किया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है। बैठक में सभासद रंजना देवी, सबीना परवीन किरन देवी, कांति देवी, आकर्षि जायसवाल, राजेश पाण्डेय, राज कुमार चौधरी, राम सजन यादव, विजय साहनी, वीरेंद्र कुमार, अखिलेश यादव, सत्यराम निषाद, संदीप कुमार ने आवास, स्वच्छता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा में भाग लिया।
Post a Comment