24 C
en

सड़क निमार्ण में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

 सड़क निमार्ण में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन




मिहींपुरवा बहराइच। मिहींपुरवा विकास खंड के ग्राम पंचायत कठौतिया से अमृतपुर कांटा तक 11 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है संबंधित ठेकेदारों द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता बरती गई है। मानक के अनुरूप इस सड़क निर्माण कार्य नही किया गया। सड़क मार्ग में आनन फानन एक लेयर गिट्टी डाला गया है। और तो और सड़क मार्ग के दोनों छोर में किसी तरह का कोई मिट्टी पटाई नही कराया गया जिससे बरसात के दिनों में, यह सड़क मार्ग भारी बारिश के बाद कटने लगेगी। कठौतिया के ग्रामीण सत्यनारायण ने बताया कि सड़क मार्ग में भारी गड़बड़ी हुई है सड़क निर्माण में कम मात्रा में हल्के डामर का प्रयोग किया गया है। जिलाधिकारी से हम सभी ग्राम वासी जांच कर सड़क मानक के अनुरूप बनवाने की मांग करते है। सड़क निमार्ण में भारी अनियमितता को लेकर कठौतिया ग्राम प्रधान राम पति चौहान के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शन कारियों में मूलचंद, सीताराम, सुभाष, जोखू, विजयकुमार, प्रेमचंद, परमहंस, भगवान, हरिलाल, गोरख, रामकिशुन, छोथायी, उमेश, सुदर्शन, सत्यनारायण, राजेस, पारष, महेश, जयराम, रमेश चौहान, ओमप्रकाश, जयप्रकाश, वीरेंद्र मस्तराम, जयनारायण, राम इकबाल, रामअवध आदि लोग शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment