बलिया: आग ने मचाया तांडव, चारो तरफ मचा हाहाकार, सब कुछ नेस्तोनाबूद
बलिया में आग का तांडव बदस्तूर जारी है। 7 जून को बांसडीह में आग ने तांडव मचाया और झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया दर्जनों से अधिक मवेशी और घर का सामान जल कर राख हो गया वही ताजा माम्लिल या के रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर में बुधवार/गुरूवार की रात्रि में लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जहां 21 परिवारों की 2 दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। उसमें रखे सभी बुनियादी सामान आग की भेंट चढ़ गई। बृहस्पतिवार की सुबह फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में बुधवार की रात लगभग 2 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे साहनी बस्ती और गोंड बस्ती की लगभग 2 दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। आग की लपटें लल्लन साहनी के घर से शुरू हुई,जो देखते ही देखते ज्ञानती देवी पत्नी स्वर्गीय अच्छेलाल साहनी,रविशंकर साहनी,सिपाही साहनी, नरहरी साहनी, श्री भगवान साहनी, कन्हैया साहनी, जीतन साहनी ,गणेश साहनी, मुनीराम साहनी, हरिशंकर साहनी ,मुन्नी लाल साह, राजेश साह, राजू सााह, श्रवण साह, धनमन साह, राजेंद्र साह, भोला साह, छोटक साह ,भुवर साह ,केसरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री भगवान साह,सरल साह,अशोक साह इत्यादि लोगों की रिहायशी झोपड़ियां आग की भेंट चढ़ गई।आग लगनेे से बस्ती में चारों तरफ हाहाकार मच गया।आग को बुझाने के लिए आसपास के लोगों ने काफी प्रयास किया । फायर ब्रिगेड की गाड़ी गुरूवार की सुबह लगभग 4 बजे सुबह पहुंची।जिसकी मदद से बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग के विकराल लपटों की वजह से राशन किरासन एवं अन्य बुनियादी सामान जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पाते ही रेवती थाना के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह,गोपाल नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्रदत्त, हेड कांस्टेबल रामप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में लग गए।
Post a Comment