24 C
en

नीट में अपराइज के दो छात्रों को मिली सफलता


 

बस्ती ।  अपराइज टयुटोरियल्स के दो छात्रों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। निदेशक अरूण कुमार, ऋषभ राज और विवेक वर्मा ने बताया कि मोहम्मद सुहेल सिद्दीकी को 720 में 660 अंक  99.76 परसेन्टाइल और रितेश को 720 में 563 अंक  97.33 परसेन्टाइल प्राप्त हुये। सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया गया।
 छात्रों को मिली सफलता पर डा. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, डा0 एस0 पी0 चौधरी, डा0 के0 के0 सिंह, डा0 अश्वनी कुमार सिंह, महेन्द्र सिंह, मंयक श्रीवास्तव, विवेक चौधरी, अनूप खरे, आशीष श्रीवास्तव और अपराईज परिवार के प्रधानाचार्य सतिराम, हरेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, महेश चन्द्रा, धीरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार सिन्हा, राम उजागिर, सोनम कुमारी, स्वाती श्रीवास्तव, अनीता चौधरी, लक्ष्मी पाण्डेय, अभिषेक मिश्रा, स्वदेष ़ि़त्रपाठी, त्रिपुंज्य पाण्डेय, जगदीष प्रसाद श्रीवास्तव, अहमदुल्लाह सिद्वीकी, सिमरन वरनवाल, मनीष कुमार, श्यामजी, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन, अजय कुमार, छोटू, अभिषेक आदि ने सफल छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment