सत्संग में जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट, पुलिस बताकर वारदात को दिया
सत्संग में जा रही महिला से दिन दहाड़े लूट, पुलिस बताकर वारदात को दिया
बहराइच शहर के स्टेशन रोड गुलामअली पुरा निवासी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहू से बुधवार को बदमाशों ने जेवरात लूट लिए। इसके बाद मोबाइल सवार बदमाश फरार हो गए। महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े सिविल लाइन में हुई इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है।
दरगाह थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड गुलामअली पुरा मोहल्ला निवासी मीना रुपानी पत्नी लालचंद रूपानी प्रतिदिन सत्संग सुनने पानी टंकी के निकट स्थित प्रेम कुटिया आश्रम जाती है। बुधवार सुबह सुबह अपने आवाज से ऑटो से आश्रम के लिए रवाना हुईं। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित महाराज सिंह इंटर कॉलेज के आगे ऑटो जैसे ही पहुंचा बाइक सवार युवक आ गया। उसने अपने आप को पुलिस बताते हुए जेवरात खुले में न पहनने की चेतावनी दी। इसके बाद हाथों में पहने सोने के कंगन निकलवा कर उसके शुद्धता की जांच की। तभी दूसरा बाइक सवार आ गया 48 ग्राम वजन के चार सोने के कंगन लेकर के बाइक सवार फरार हो गया।
महिला ने अपने पति भट्ठा व्यवसाई को घटना की जानकारी दी। साथ ही घटना से कानूनगोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार द्विवेदी को अवगत कराया। सूचना पाकर कोतवाली नगर की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद उसे छोड़ दिया। महिला ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। महिला के मुताबिक सोने का कंगन ढाई लाख के मूल्य का है।
प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि महिला भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की बहू है।
Post a Comment